mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Kidnapping : रतलाम / जिले में तीन नाबालिग बालिकाओ का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

रतलाम,04 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले के तीन अलग अलग इलाको में बीते चौबीस घंटे में तीन नाबालिग बालिकाओ के अपहरण की घटनाये सामने आई है पुलिस ने तीनो ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम शहर औद्योगिक थाना क्षैत्र में 29 फरवरी की रात आरोपी राहुल पिता भूरा पारगी नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले गया। इसी प्रकार जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती को आरोपी अजय पिता मोहनलाल नि. ग्राम जड़वासा हाल मुकाम शिवपुर नमक युवक भगा कर ले गया। अपहरण की तीसरी घटना रतलाम शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है जंहा एक अज्ञात आरोपी 21 फरवरी की रात को एक नाबालिग युवती को भगा कर ले गया। युवती के परिजनों ने कुछ दिनों तक उसकी खोज की,लेकिन जब मिली तो युवती के परिजनों ने रविवार को पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। तीनो मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button