November 19, 2024

रतलाम/ मातृ शक्ति श्रद्धा संवर्धन यात्रा का शुभारंभ

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक, युग ऋषि पं.श्री राम शर्मा आचार्य व्दारा प्रज्वलित अखंड दीप के साथ परम वंदनीया माता भगवती देवी के जन्मशताब्दी(2026)को लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में अलग-अलग समय पर इस प्रकार की उप-तीर्थ यात्रा निकालने की श्रंखला अन्तर्गत कल जावरा ओर आज रतलाम गायत्री शक्ति पीठ, डोंगराधाम कालोनी से ट्रस्ट अध्यक्ष पं.पातीराम शर्मा, मातृशक्ति स्वरूपा लक्ष्मीदेवी शर्मा के सानिध्य मे वैदिक ऋचाओं के मंत्रोच्चार, गगनभेदी जयघोष के बीच , विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रा प्रारंभ की जो ग्राम सागोद व पलसो डी जाएगी ।

इस पवित्र पावन यात्रा का आध्यात्मिक महत्व के साथ ही स्वच्छता का संदेश, नशा /व्यसन मुक्ति, बे-फिजुल जल की बर्बादी पर रोक, जल संरक्षण , शिक्षा -संस्कार , उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, नारी जागृति, कटते जंगल, नष्ट होती हरियाली के प्रति जनमानस में वृक्षारोपण अभियान की जानकारी गायत्री परिवार निःशुल्क पौधे बांटता हैं] देना ,इत्यादि सभी परोपकारी /परमार्थ कार्य करना है । तभी हमारे मिशन का नारा ,कि “हम बदलेंगे ,युग बदलेगा ..
हम सुधरेंगे , युग सुधरेगा ” को सार्थक कर पाएंगे ।

यात्रा प्रभारी/जिला समंवयक आचार्य दामोदरप्रसाद शर्मा ने बताया कि , यह यात्रा17अप्रैल 2024 “रामनवमी ” तक चलेगी। आज की इस भव्य,दिव्य मंगलमय यात्रा में गायत्री परिवार परिजन आचार्य संस्कार शर्मा, गोपालसिंह तोमर, जिला सचिव डाँ. आई.पी.त्रिवेदी, ग्रामीण प्रभारी लालाशंकर पाटीदार, एम.एम. साहू ,नरेन्द्रसिंह चौहान, विजयसिंह चौहान, शम्भुलाल पाटीदार चौहान आदि बडी संख्या में गायत्री परिवार उपस्थित थे।

You may have missed