Transfer/रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी समेत कई कर्मचारियों की ट्रांसफर सूची हुई जारी
रतलाम 19 मई (इ खबरटुडे)। बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर से रतलाम के जीआरपी थाने के टीआई समेत कई कर्मचारियों की सूची जा की गई। सूची में रतलाम के 6 कर्मचारियों के ट्रांसफर अन्य जिलों में किया गए है। कार्यवाहक निरीक्षक लाल सिंह सिसौदिया को रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर से जारी सूची के अनुसार उज्जैन के उप निरीक्षक डालू सिंह पनेल को जीआरपी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वही नागदा के कार्यवाहक सउ निरीक्षक संतोष शर्मा,कार्यवाहक इंदौर के सउ निरीक्षक राधामोहन ,नीमच के प्रआर नौशाद खान, इंदौर के आर दीपक गुर्जरभोज, इंदौर के आर मोहित जाजाल का स्थानांतरण कर दिया गया है।
वही रतलाम के सउ निरीक्षक रामप्रसाद नागर को उज्जैन, सउ निरीक्षक जी.पी चौधरी को नागदा, प्रआर रामानंद सिंह को उज्जैन ,प्रआर रवि शंकर को नीमच ,आर रूपेश भदोरिया को इंदौर वही रतलाम के उप निरीक्षक अजय मिश्रा को आरआरपी लाइन इंदौर में नवीन पदस्थापना मिली है।