October 4, 2024

रतलाम को मिला इंटरनेशनल लाइसेंस शूटिंग कोच, लघु एवम सूक्ष्म उद्योग मंत्री समेत शहर की कई संस्थाओ दवारा किया गया हर्ष व्यक्त

रतलाम 04 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। रतलाम डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी और नेशनल लेवल मेडलिस्ट उमंग पोरवाल ने ISSF अकादमी मुनिच जर्मनी द्वारा आयोजित कोचेस D लाइसेंस कोर्स उत्तीर्ण किया । यह कोर्स ट्रेनिंग व एग्जाम जून से लेकर जुलाई तक आयोजित किया गया । जिसमे संपूर्ण विश्व से 16 लोगो को चयनित किया गया ।

जानकारी के अनुसार यह ISSF का पहला पायलट कोर्स था, जिसमे मध्य प्रदेश से सिर्फ उमंग पोरवाल का चयन हुआ,भारतवर्ष से केवल 4 लोगो का चयन हुआ, जिसमे बाकी 3 भारतीय सुरक्षा बलो से चयनित किए गए । उमंग पोरवाल ने अंतिम परीक्षा में उच्चतम अंक अर्जित कर यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

आईएसएसएफ वह संस्था है जिससे भारत वा विश्व के सभी देश संबद्धता रखते है और यह संस्था विश्व स्तरीय एवं ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित करती है । विश्व की रिकॉर्ड होल्डर शूटर की कोच एवम स्वयं 6 बार ओलंपिक खिलाड़ी और ग्रीस की राष्ट्रीय कोच श्रीमती अगाथी कसूमी ने उन्हें प्रशिक्षण दिया ।

ISSF के अध्यक्ष लुशियानो रोसी इटली , ISSF अकादमी डायरेक्टर वैसा निसिनिन फिनलैंड ने यह प्रमाण पत्र व लाइसेंस उमंग पोरवाल को प्रदान किया । यह प्रशिक्षण 10 सप्ताह तक चला,इस दौरान उमंग पोरवाल ने एंटी डोपिंग एजुकेशन एंड लर्निंग से कोचेस ऑफ हाई परफोर्मेंस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत एंटी डोपिंग का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।

उमंग पोरवाल ने रतलाम को कई नेशनल व स्टेट मेडलिस्ट शूटर दिए हैं अभी तक रतलाम डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन द्वारा 96 स्टेट मेडल व 4 नेशनल मेडल अर्जित किए हैं। 12 शूटर भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल्स दे रहे है। उनकी इसी लगन मेहनत ओर परिणामों को देखते हुए मुंबई ,हरियाणा ,हिमाचल, मेरठ, बिहार ओर पुणे से कई शूटर उनसे ऑनलाइन प्रशिक्षण भी ले रहे है। अब बच्चो को उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की जरुरत नही है,अब बाहर से शूटर रतलाम आकर उमंग से प्रशिक्षण ले रहे है।

उनकी इस उपलब्धि पर लघु एवम सूक्ष्म उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप ,CSP अभिनव बारंगे, रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सेठिया एवम रतलाम पत्रकार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल ने हर्ष व्यक्त किया एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds