December 24, 2024

रतलाम :पांच आरोपियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला ,घायल युवक की हालत चिंताजनक ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

lathi se maar

रतलाम,23 फरवरी (इ खबरटुडे)। पुलिस की लगातार रात्रि गस्त और सख्त रवैये के बावजूद शहर में अपराधियो के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है। आलम यह है कि शहर में कोई भी असामाजिक तत्व शराब के पैसे मांग करते है और न देने पर मेहनत मजदूरी करने वाले आमलोगों के साथ मारपीट करते है।

ऐसे मामलो में पुलिस केवल प्रकरण दर्ज कर लेती है।लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है। बीती रात भी स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच आरोपीयो ने एक युवक पर चाकू और फर्सी से जानलेवा हमला कर दिया।जिसे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर में स्थित शौकत सैयद गोडाउन के पीछे अपने अंकल की दूकान से लौट रहे लक्की पिता हरीश बरगोदिया 21 वर्षीय निवासी जावरा रोड निवासी अंबेटकर नगर पर रहमत नगर निवासी अज्जू खान ,फैजान ,कच्चू ,गोपू उर्फ़ गोपाल तथा नन्नू निवासियान सदर ने लक्की के पास से गुजरने पर चाकू और फर्शी से जानलेवा हमला कर दिया।

इस दौरान शोरगुल की आवाज सुनकर क्षेत्र रहवासी घटनास्थल पर पहुंचे तो सभी आरोपी मौके से फ़रार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने गंभीर रूप से घायल लक्की की जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह आई.सी.यु में भर्ती है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307,323,294,147, 148,149 तथा 3(2)V, 3(2)(VA) SCST Act के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। वही मामले फ़रार सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds