December 26, 2024

Ratlam/ रेलवे अधिकारी क्‍लब में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

unnamed

रतलाम,07 जनवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रेलवे अधिकारी क्‍लब में प्रदर्शनी का आज गुरुवार को शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता द्वारा अन्‍य अधिकारियों की उपस्‍थिति में किया गया ,जो 21 जनवरी, 2021 तक चलेगा।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि रेलवे के लोकोमाटिव, कोच/वेगनों, सिगनलिंग सिस्‍टम, टीआरडी विभाग, डीजल एवं विद्युत लोको शेडों, एसी कोचेज आदि में उपयोग होने वाले विभिन्‍न उपकरणों जैसे ब्रेक सिलेंडर, क्‍लच स्प्रिंग, ब्रेक पैड, ब्रेक डिस्‍क, कंट्रोल रॉड, स्‍क्रू कपलिंग,मोडिफाइड इलास्‍टोमेरिक पैड, एडॉप्‍टर, प्रोग्राम स्‍वीच जेडपीटी, लिमिट स्‍वीच, हेड लाइट लैंप, डीजिटल नॉच इंडिकेटर, क्‍यूएलएम ओवर कैरेंट रीले, प्रोटेक्‍टिव रीले, रीले अर्थ फॉल्‍ट, नो वोल्‍टेज रीले, यूनिवर्सल फेल सेफ ब्‍लॉक इंटरफेस, सिगनल सेक्‍शन डीजिटल एक्‍सल काउंटर, लेट लाइट यूनिट आदि के निर्माण करने हेतु आरडीएसओ एवं सीएलडब्‍ल्‍यू द्वारा अनुमोदित वेंडरों की संख्‍या काफी कम है।

उक्‍त उपकरणों के निर्माण हेतु आरडीएसओ एवं सीएलडब्‍ल्‍यू द्वारा अनुमोदित वेंडरों की संख्‍या स्‍थानीय स्‍तर पर बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत स्‍थानीय वेंडरों को आकर्षित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विनीत गुप्‍ता के निर्देशन में प्रदर्शनी लगाया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक रतलाम विनीत गुप्‍ता द्वारा आज रेलवे अधिकारी क्‍लब रतलाम में 11.00 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक के.के. सिन्‍हा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक ए.के. मालवीय, वरिष्‍ठ मंडल सामग्री प्रबंधक रामानंद सिंह, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) एस.पी. गुप्‍ता, वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियरत्(पावर) जसविंदर पाल वरिष्‍ठ मंडल बिलजी इंजीनियर(टीआरडी) एल एस तोमर वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर पी.के.मीना वरिष्‍ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर हेमंत महावर वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक एस.के. मीना, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पी.के. तिवारी,वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुकलौर्य, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर(समन्‍वय) अंकित गुप्‍ता, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर(पश्‍चिम) एन.के.मीना, वरिष्‍ठ मंडल वित्‍त प्रबंधक श्रीमती मानसी सिंह सहित अन्‍य अधिकारी उपस्‍थित रहे। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी से आरंभ होकर 21 जनवरी तक जारी रहेगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए मडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता ने बताया कि वर्तमान में चलाए जा रहे मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत रेलवे के सभी महत्‍वपूर्ण एवं विशेष उपकरणों को मेक इन इंडिया के तर्ज पर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से मेक इन इंडिया के मुहिम को बढ़ावा मिलने के साथ ही साथ उपकरणों के निर्माण हेतु वेंडरों की संख्‍या बढ़ाने के लिए रतलाम मंडल द्वारा यह प्रदर्शनी लगाया गया है। इसके लिए रेलवे द्वारा स्‍थानीय उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है ताकि यहॉं आकर रजिस्‍ट्रेशन एवं अन्‍य प्रक्रियाओं को आसानी से समझ सकें।

प्रदर्शनी के पहले दिन जिला उद्योग केन्‍द्र रतलाम एवं रतलाम के अन्‍य अद्यमी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्‍त प्रदर्शनी के प्रथम दिन इंदौर, देवास एवं पिथमपुर के उद्यमी सहित लगभग 30 स्‍थानीय उद्यमी आए जो प्रदर्शनी की एक बड़ी उपलब्धि है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds