January 27, 2025

रतलाम / मतदान कर घर लौटे दिव्यांग की हार्ट अटेक से मौत

hedicap voter

रतलाम 13 मई (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में लोक सभा चुनाव की वोटिंग के बीच एक दुखत घटना घटित हो गई,जहा बूथ पर आये दिव्यांग की मतदान करने के कुछ देर बाद हार्ड अटैक से मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार मतदाता प्रकाश पिता मांगीलाल सतोगिया उम्र 35 वर्षीय निवासी टाटा नगर गली न 06 अपने क्षेत्रीय बूथ क्रमांक 104 स्मृति बाल मंदिर सागोद रोड रतलाम पर मतदान करने आया था। मतदान करने के बाद वह अपने घर पंहुचा जिसके आधे घंटे बाद उसी हार्ड अटैक से मृत्यु हो गई। मृतक पैर से विकलांग था और इलेक्ट्रिशन का कार्य कर अपनी जीविका चलता था।

You may have missed