November 23, 2024

Ratlam/decreasing corona infection :आज 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले , 16 मरीज हुए डिस्चार्ज

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। जिले में जहां कोरोना कहर पहले की तुलना में काफी कम हो चूका है। प्रशासन भी अपनी ओर से संक्रमण को रोकने के लिए शहर में थाना क्षेत्र वार अधिकारियों कर्मचारियों की टीमें तैनात की है जो आदेश का उल्लंघन करने वालों, बिना मास्क लगाए घूमने एवं गलत तरीके से मास्क लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करेंगी। इसी बीच गुरुवार को मेडिकल कॉलेज 16 मरीजों के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आई है। वही आज 14 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है।

प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को रतलाम जिले के अलग अलग क्षेत्रों से नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। जिनमें से 4 रतलाम शहर के है। वही बाकी जिले के अन्य क्षेत्रों से है।

मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 16 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर गुरुवार को 16 व्यक्ति अपने घर लौटे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 9 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 25 पर पेशेंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 28 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 34 पर पेशेंट हैं।

नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 04 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 91 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 47 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 459 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5878, करंट स्टाक 145 है।

You may have missed