mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला एक की मौत ,एक नाबालिग गंभीर घायल

रतलाम 06मई ( इ खबर टुडे)। शनिवार को रतलाम शहर में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक की मौजूदगी में अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। वही इस दरमियान शहर के थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। वही वारदात में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार करीब 8बजे सनावदा फंटे पर बाइक पर आ रहे नारायण भाटी 23 वर्षीय और नारायण डोडियार16वर्षीय पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नारायण भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। नारायण डोडियार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची । वही घायल और मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।साथ ही घायल नारायण डोडियार का उपचार जारी है।

खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button