January 23, 2025

रतलाम : रविवार के लॉकडाउन से पहले उमड़ी बाजारों में भीड़ ,उडी सोशल डिस्टेंसिंग धज्जिया

rammmndir

रतलाम ,27 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में रविवार को लगने वाले लॉक डाउन से पहले शनिवार को भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शहर की अधिकांश सड़के जाम दिखाई दी और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग धज्जिया उडी। इस दौरान सड़को पर यातायात को व्यवस्थित करने वाले पुलिस कर्मी तक मौजूद नहीं थे।

रविवार को लॉक डाउन होने के कारण शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ देखने के मिली। इस दौरान जहा अधिकांश लोग बिना मास्क के भी दिखाई दिए। वही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उडी। भीड़ होने के कारण शहर के अधिकांश मार्गो पर लंबा जाम देखने को मिला लेकिन इस जाम को हटाने वाला यातायात को कोई भी पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिया। इस दौरान सैलाना बस स्टेण्ड पर एक एम्बुलेंस जाम में फ़स गयी थी। इस दौरान उसमे मौजूद मरीज काफी देर तक परेशान हुआ। वही राम मंदिर क्षेत्र में भी यातायात काफी प्रभावित दिखाई दिया।

ऐसा नहीं की सड़को के जाम से प्रशासन अनजान था। सड़को पर जाम और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही के दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो और प्रशासनिक अधिकारियो के वाहन सड़को से गुजरे लेकिन किसी ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाये । शहर में हर रोज जहा कोरोना से संक्रमित दर्जनों मरीज समाने आ रहे और उसके चलते प्रशासन मास्क ना पहने वाला पर चालानी कार्यवाही ,संडे लॉकडाउन जैसे कदम उठा रहा है। उसके बावजूद लॉकडाउन से पहले प्रशासन की ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े कर रही है।

You may have missed