रतलाम जिले में शनिवार को 2 हजार 809 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया
रतलाम ,24 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में शनिवार 24 अप्रैल को 98 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए । सत्रों के दौरान जिले में कुल 2809 लोगों का टीकाकरण किया गया। रतलाम जिले में अब तक कुल 1 लाख 36 हजार 758 कोविड-19 के डोज लगाए जा चुके हैं ।
जिसमें से 17 हजार 33 लोगों को कोविड का दूसरा टीका दिया जा चुका है। रतलाम जिले में शनिवार को आयोजित सत्रों के दौरान रतलाम शहर में कुल 1209, जावरा विकासखंड में 360, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 537, पिपलोदा विकासखंड में 246, आलोट विकासखंड में 266, बाजना विकासखंड में 54, सैलाना विकासखंड में 127 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए।
रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय रतलाम में 492, सिविल हॉस्पिटल जावरा में 243, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी में 183, आरोग्यम हॉस्पिटल में 112, कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर में 103, जैन कश्यप सभा गृह में 103 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया ।