Covid Vaccination/ 19 मई को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का दस स्थानों पर कोविड टीकाकरण
रतलाम 18 मई (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का 19 मई बुधवार को कोविड टीकाकरण के लिए दस केन्द्रों का निर्धारण किया गया है । इन केन्द्रों पर ऑनलाईन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले हितग्रहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह अंतर्गत शासकीय कॉलेज पुलिस स्टेशन के पास आलोट, महात्मा गांधी स्कूल जेल रोड जावरा, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मंडी के सामने सैलाना, हायर सेकंडरी स्कूल नामली, सूरज हॉल वेदव्यास कॉलोनी रतलाम, गुरूनानक सिंधु भवन संत करवाराम नगर विरियाखेडी रोड रतलाम, कम्यनिटी हॉल जवाहर नगर रतलाम, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम, मोहन टॉकीज घास बाजार रतलाम, आईएमए हॉल राजेन्द्र नगर रतलाम पर कोविशील्ड का टीकाकरण किया जाएगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के टीकाकरण के लिए स्पॉट बुकिंग टीकाकरण दिवस के एक दिन पूर्व सुबह 10 से 10:30 बजे के दौरान खुलेगी। इच्छुक हितग्राही अपना स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। मई माह के लिए आगामी स्लाट बुकिंग इस प्रकार रहेगी ।