April 29, 2024

Cold Wave : कडाके की ठण्ड से ठिठुरता रहा रतलाम,लगातार पांचवे दिन जारी रही शीतलहर ; युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन ने की स्कूली बच्चो को राहत देने की मांग

रतलाम,5 जनवरी (इ खबरटुडे)। नए साल के पहले दिन से चली शीतलहर लगातार पांचवे दिन भी जारी रही। शुक्रवार का पूरा दिन कडाके की ठण्ड से शहर ठिठुरता रहा और पूरे दिन लोगों को गर्म कपडे पहनना पडे। सूरज सुबह से ही नदारद रहा और धूप देखने के लिए लोग तरस गए। इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से स्कूली बच्चो को राहत देने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए मंत्री को पत्र भी लिखा है।

सर्दियों के इस मौसम में कडाके की शीतलहर साल के पहले दिन से शुरु हुई थी। पिछले लगातार पांच दिनों मं दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और तीखी ठण्डी हवाएं चलती रही। कडाके की ठण्ड के चलते पूरा दिन लोगों को टोपी मफलर का सहारा लेना पडा। कडाके की ठण्ड के चलते अब गराडू की दुकानों पर भीड उमडने लगी है और साथ गी गराडू के भाव भी आसमान छूने लगे है। ठण्ड के असर के चलते सडकों पर आवाजाही भी आम दिनों की तुलना में कम देखी गई। दिन के वक्त भी कई लोग अलाव तापते हुए नजर आए। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के हिसाब से शीतलहर का प्रकोप अभी दो तीन दिन और झेलना पड सकता है।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने भी शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री को ट्वीट किया है। श्री जैन ने शिक्षा मंत्री से बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उन्हें राहत देते हुए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में शीत अवकाश आगे बढाए जाने का निवेदन किया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने सुबह के स्कूल का समय भी 10:00 बजे से करने की मांग की है।

इस संबंध में श्री जैन ने रतलाम कलेक्टर को भी पत्र लिखकर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में अवकाश या समय परिवर्तन की मांग की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds