October 15, 2024

bribe/ जावरा नगर परिषद सीएमओ नीता जैन एवं क्लर्क रिश्वत लेते धराए:देखिये वीडियो

रतलाम ,12 मार्च (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त संगठन उज्जैन ईकाई ने रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका परिषद सीएमओ नीता जैन एवं क्लर्क विजय शक्तावत को ठेकेदार से रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है।दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार जावरा के सिविल ठेकेदार पवन भावसार ने रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। शुक्रवार को ट्रेप टीम निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के साथ रवाना की गई थी। टीम ने सीएमओ एवं क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा है।

शिकायतकर्ता पवन भावसार द्वारा अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि शिकायत नगर परिषद में निर्माण कार्य किए गए थे। इसमें एक निर्माण कार्य कब्रिस्तान में किया, जिसकी राशि का भुगतान शेष था। इस भुगतान के बदले में ठेकेदार के द्वारा रखी गई एफडीआर भी रिलीज करनी थी। इसके बदले में नगर पालिका सीएमओ द्वारा तीन परसेंट की रिश्वत मांगी जा रही थी।

नगर परिषद सीएमओ द्वारा अपने बाबू विजय शक्तावत को कमीशन की राशि तय करने और रिश्वत लेने के लिए अधिकृत किया गया था। फरियादी ने शुक्रवार को बाबू से बातचीत कर उसे रिश्वत की राशि दी गई थी। यह राशि लेकर बाबू नगर परिषद की सीएमओ के कमरे की ओर गया, इस दौरान ही लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने दोनों को पकड़ लिया

रतलाम में पदस्थ होने के दौरान भी खुले आम मांगती थी रिश्वत
सीएमओ नीता जैन पूर्व में रतलाम नगर निगम के राजस्व विभाग में पदस्थ थी। इस दौरान भी नीता जैन की खुले आम रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सामने आ चुकी थी। जिसके चलते निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी।

You may have missed