December 24, 2024

रतलाम सीएमएचओ ने जनजाति बाहुल्‍य क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

gov.rtm

रतलाम,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का भ्रमण किया और सुधार के लिए आवश्‍यक निर्देश दिए। टीम ने जिले के पीएचसी सरवन, पीएचसी बेडदा, पीएचसी रावटी, पीएचसी सकरावदा का का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्‍होने अस्‍पतालों में उपलब्‍ध दवाईयों, जॉच उपकरण, संसाधनों की विस्‍तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान माताओं की स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बच्‍चों का टीकाकरण, मलेरिया कार्यक्रम, क्षय रोग संबंधी उपलब्धियों, कुष्‍ठ रोग कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व कार्यक्रम, प्रसव संबंधी सेवाओं की गुणवत्‍ता, राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम, अस्‍पतालों में स्‍टाफ की समय पर उपस्थिति एवं अन्‍य सेवाओं की समय पर गुणवत्‍तायुक्‍त प्रदायगी के निर्देश दिए।

सीएमएचओ ने कार्यकर्ताओं को सभी पात्र हितग्रहियों के आयुष्‍मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होने प्रसव पश्‍चात देखभाल कक्ष में माताओं को स्‍तनपान संबंधी परामर्श प्रदान करने को कहा। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बुखार के रागियों की ब्‍ल्‍ड जॉच करने एवं पॉजिटीव पाए जाने पर रेडिकल उपचार की मौके पर समीक्षा की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds