November 20, 2024

चेतन्यमय हुआ रतलाम; भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के महाजनसंपर्क में उमड़ा अपार जनसमूह

रतलाम, 15 नवंबर(इ खबर टुडे)। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को महाजनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू हुए। उनके महाजनसंपर्क से पूरा रतलाम चेतन्यमय नजर आया। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और आम मतदाताओं ने अपने लाडले प्रत्याशी को स्वागत एवं सम्मान कर स्नेह एवं दुलार दिया। जनसंपर्क रैली में अपार जनसमूह उमड़ा, जिससे पूरा मार्ग भाजपामय नजर आया।
महाजनसंपर्क की शुरुआत दोपहर में नाहरपुरा से हुई। इसमें हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक भाजपा प्रत्याशी श्री काश्यप के वाहन के आगे पैदल मार्च कर रहे थे। यह काफिला इतना लंबा था कि एक छोर से दूसरा छोर नजर नहीं आ रहा था। इस दौरान विभिन्न मंचों के माध्यम से कई संस्था, समाज एवं संगठनों ने श्री काश्यप का स्वागत-अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया।

महाजनसंपर्क के दौरान श्री काश्यप खुली जीप से शहरवासियों का अभिवादन करते नजर आए। इस दौरान जीप पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया, महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

महाजनसंपर्क की शुरूआत नाहरपुरा से हुई। यहां से डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल से चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी से रानीजी का मंदिर, शहीद चौक होते हुए शहर सराय पहुंचा, जहां श्री काश्यप ने कहा कि महाजनसंपर्क में रतलामवासियों ने जिस उत्साह, उमंग और उल्लास से स्वागत सत्कार किया हैै, यह अपने आप में अविस्मणीय है और मेरे लिए बहुत बड़े दायित्व का बोध है। आपका जो भरोसा है, उस पर मुझे खरा उतरना है। सभी समाज, व्यापारी, संस्था, संगठन, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस तरीके से इस महाजनसंपर्क को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, उससे लग रहा है कि कार्यकर्ताओं का जो संकल्प था, इससे उसके लिए ऊर्जा मिलेगी। दस सालों में रतलाम ने विकास के कई आयाम स्थापित किए है। अगले पांच साल में हम नया रतलाम बनाएंगे। शहर के सभी मतदाता सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। इससे भाजपा की जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा।

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने महाजनसंपर्क में शामिल रहे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को मतदान करके विधानसभा में सर्वाधिक मतों से विजय का रिकॉर्ड बनाए, इससे आप सभी का सम्मान बढे़गा। अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने आभार माना। इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मौर्य, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़ सहित भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवं असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल द्वारा किया गया।

You may have missed