लामा को पितृशोक,उठावना मंगलवार को
रतलाम,05 अप्रैल। इंश्योरैैंस सर्वेयर अमित लामा और राजकुमार लामा के पिता श्री राम स्वरूप लामा का निधन सोमवार को हो गया। वे 85 वर्ष के थे।
श्री लामा का अंतिम संस्कार भक्तन की बावडी मुक्तिधाम पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में बडी संख्या में लोग मौजूद थे। श्री लामा का उठावना 6 अप्रैल मंगलवार को शाम 5.00 बजे पंजाबी समाज धर्मशाला छत्रीपुल पर रखा गया है।