mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम/चाकूबाजी की घटना के बाद मृतक के परिजनों ने डेढ़ घंटे शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम, प्रशासन ने बुलडोजर से आरोपियों के घरों को किया धराशाई (देखिए वीडियो)

रतलाम, 10 फरवरी ( ई खबर टुडे)। रतलाम शहर में बीती रात हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो चुका है। आज (शुक्रवार) दोपहर मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को जब सीएसपी हेमंत चौहान ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलता हुआ वीडियो दिखाया तब जाकर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वे शव को लेकर कब्रिस्तान की ओर रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि 20 वर्षीय अजहर पुत्र हुसैन शाह निवासी बाजना बस स्टैंड, उसका भतीजा 20 वर्षीय सोहेल शाह, 16 वर्षीय जुनैद व अन्य दीनदयाल नगर क्षेत्र में एक मित्र के यहां विवाह कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस निकल रहे थे तभी शंकर, रितेश व उनके साथियों ने रोका व विवाद करते हुए चाकू से वार कर दिए। इससे अजहर व सोहेल घायल हो गए।दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सोहेल की मौत हो गई।

वारदात के बाद किसी अप्रिय घटना के अंदेशे के चलते बाजना बस स्टैंड ,हाट की चौकी ,गोशाला रोड क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या के सभी आरोपी नाबालिग होने से उनके नाम उजागर नहीं किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button