January 10, 2025

रतलाम में तीन दिवसीय प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर होगा आयोजित, डा. सात्विक खद्दर 26 को देंगे सेवाए

kencer

रतलाम, 20फ़रवरी (इ खबर टुडे)। जिला तंबाकू नियंत्रण समिति रतलाम, जिला चिकित्सालय रतलाम, कैंसर सोसायटी ऑफ मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्री कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर, रतलाम नगर के मध्य, विभिन्न चौराहों पर आयोजित होगा। उक्त शिविर 26 फरवरी से दिनांक 28 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5:00 बजे आयोजित होगा। कैंसर स्क्रीनिंग का यह कैंप 26 फरवरी रविवार को अलकापुरी चौराहे पर, 27 फरवरी सोमवार को बाजना बस स्टैंड पर एवं 28 फरवरी मंगलवार को स्टेडियम मार्केट के सामने आयोजित होगा।

अभी तक कैंसर की बीमारी का अंतिम अवस्था में ही पता चल पाता था जिससे अनेक व्यक्ति असमय अकाल मृत्यु का वरण कर लिया करते थे। किंतु अब लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक मशीनों एवं आधुनिक तकनीशियनों से युक्त क्विक कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वेन द्वारा कैंसर की प्रारंभिक अवस्था का पता लगाया जाएगा। इस क्विक कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन की परीक्षण क्षमता 200 व्यक्ति प्रतिदिन की है जिसके चलते तीन दिवसीय इस शिविर में अधिकतम 600 व्यक्तियों का परीक्षण सीमित शुल्क पर एवं आयुष्मान कार्डधारी 50 व्यक्तियों का परीक्षण निशुल्क किया जा सकेगा। कैंसर की प्राथमिक अवस्था के लक्षण पाए जाने पर निशुल्क उपचार एवं दवाओं की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। आवश्यकता होने पर शहर के डीडीवाय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा सिटी एवं एमआरआई की जांच शिविरार्थियों हेतु रियायती दरों पर की जाएगी।

मुंबई के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेंढारकर, डॉक्टर दिगपाल धारकर, डॉक्टर सुखविंदर सिंह नैय्यर, डॉ वीरेंद्र भंडारी डॉ दिलीप आचार्य, डॉक्टर निश्चय जोशी एवं डॉ रजनी जोशी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में पद्मश्री डॉ लीला जोशी, जिला चिकित्सालय रतलाम के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन दुबे जिला चिकित्सालय रतलाम स्थानीय स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए राजेश घोटीकर ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन दिनांक 26 फरवरी 2023, रविवार को इंदौर के एसआरजे पिबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल के डीएम मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर सात्विक खद्दर विशेष रूप से अपनी विशेषज्ञ सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे। शिविर में रक्त कैंसर बाल रोग कैंसर स्तन कैंसर फेफड़ा कैंसर स्त्री रोग कैंसर मूत्र विज्ञान सिर और गर्दन का कैंसर हड्डियों और कोमल उत्तको का कैंसर से संबंधित एवं पीड़ित मरीज इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे।

शिविर का लाभ उठाने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है जिसमें श्री बाबा मेडिकोज श्री राम मंदिर के सामने 9407107191, जिला चिकित्सालय रतलाम के सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव 9827558267, अग्रवाल ब्रदर्स दो बत्ती 9098342252, गुप्ता मेडिकल स्टोर सैलाना बस स्टैंड 9406635090, अग्रसेन मेडिकोज छोटी शीतला माता 9826349355, मनभावन ज्वेलर्स घास बाजार एवं अग्रवाल मेडिकल स्टोर सेठ जी का बाजार पर प्रारंभ किया गया है। शिविर का लाभ उठाने हेतु इच्छुक व्यक्ति एवं परिवार अपना पंजीयन दिनांक 24 फरवरी 2023 शाम तक करा लेवें।

You may have missed