mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/ शहर के मुख्य मार्ग पर एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर चाकू से किया हमला,एक की मौत

रतलाम,03 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। जहां जिले में आए दिन अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी चकारी और विवाद के मामले सामने आई रहे थे कि आज एक और गंभीर मामला शहर के एक थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। जहा एक नाबालिक ने दूसरे नाबालिक की चाकू से हत्या कर दी।

वारदात की जानकारी पूरे क्षेत्र में आज की तरह फैल गई। जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर करीब 10.30 बजे किसी बात को लेकर एक नाबालिक ने दूसरे नाबालिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे घायल की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक इस हत्याकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। वही अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामला प्रेम प्रसंग का होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button