December 28, 2024

Ratlam : सोते व्यक्ति को जिन्दा जलाने की कोशिश,दूसरे शख्स ने बचाया,देखिए लाइव विडीयो

01_01_2020-women_fire_herself_news_202011_114559

रतलाम,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। गहरी नींद में सौ रहे एक व्यक्ति को बीती रात एक मानसिक विक्षिप्त ने जिन्दा जलाने का प्रयास किया। सोता हुआ व्यक्ति भाग्यशाली था कि उसे एक अन्य मानसिक विक्षिप्त ने वहां पंहुचकर नींद से जगा दिया और उसकी जान बच गई। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। पूरी घटना का एक्सक्लूसिव विडीयो इ खबरटुडे अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहा है।


घटना बीती रात करीब डेढ बजे की है। पोलो ग्राउण्ड के बाहर चाय की गुमटी पर चौकीदारी करने वाला मोहन पंवार 25 गहरी नींद में सो रहा था कि इसी इलाके में भटकते रहने वाला एक पगला वहां पंहुचा। उसने बडे धीरे से सोते हुए मोहन के तकिये में आग लगा दी। कुछ ही क्षणों में आग भडक उठी और लपटें उठने लगी,लेकिन गहरी नींद में सोए मोहन की नींद नहीं खुली। वह भाग्यशाली रहा कि उसी वक्त एक अन्य मानसिक विक्षिप्त ने वहां पंहुच कर उसे नींद से जगा दिया,जिससे उसकी नींद खुल गई और वह बच गया। देवदूत बनकर आया यह विक्षिप्त आमतौर पर उस चाय की दुकान पर आता रहता है और रात भर इधर उधर भटकता रहता है। उसे लोग मालपानी कहकर बुलाते है। यह पूरी घटना दो अलग अलग सीसीटीवी कैमरों मे रेकार्ड हो गई। बाद में जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने आग लगाने वाले को खोज निकाला,लेकिन वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त निकला,और इस वजह से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds