November 24, 2024

Ratlam/शिवगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता :चोरी में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार,चोरी किया गया माल पुलिस में किया जब्त

रतलाम,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। शिवगढ़ पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार फरियादी हीरालाल पिता शंभुसिंह गामड उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नाल द्वारा सितंबर को रिर्पोट लिखाई कि रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में प्रवेश कर घर मे रखे चांदी के जेवरात एवं मोबाईल फोन चुराकर ले गए। शिवगढ पुलिस ने धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी शिवगढ निरीक्षक आर.एस. भाबोर के नेतृत्व मे थाना स्तर पर अज्ञात आरोपीगणो एवं चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा लगातार अपना सूचना तंत्र व सायबर सेल रतलाम के माध्यम से अज्ञात आरोपीयानो व माल मश्रुका की तलाश कर चोरी में संलिप्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीयानो के कब्जे से चोरी गया माल मश्रुका बरामद किया गया। अन्य अपराधो में पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तारी आरोपीगण – बन्टी पिता झीतरा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छावनी झोडिया थाना शिवगढ, दिनेश पिता सुखराम उम्र 30 वर्ष निवासी छावनी झोडिया थाना शिवगढ, शंकर पिता भूरजी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नाल थाना शिवगढ और पूंजालाल पिता कालुजी निवासी ग्राम नाल थाना
शिवगढ।

आरोपीगणो से जप्त सामान
दो चांदी की पाव की कडियाँ वजनी पृथक-पृथक 250 ग्राम कुल 500 ग्राम, दो चॉँदी के हाथ के कड़े वजनी पृथक-पृथक 125 ग्राम कुल 250 ग्राम, एक चाँदी -की चैन (हाकली) वजनी करीब 50 ग्राम, एक की-पेड मोबाईल कुल किमती 50,000 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक मो.सा. को आरोपीगणों के कब्जे जप्त किया गया है ।

सहारानीय योगदान – अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मश्रुका बरामदगी में निरीक्षक आर.एस. भाबोर, उनि शीना खॉन, सउनि मुकेश यादव, आरक्षक शैलेन्द्रसिंह सोलंकी,हेमन्त परमार, अंकलेश्वर पाटीदार एवं सायबर सेल की विशेष भुमिका रही।

You may have missed