Ratlam/कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक गहलोत ने ली केटरिंग,लाइट,टेंट डेकोरेशन ,मैरिज गार्डन संचालको की बैठक
रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गहलोत द्वारा मंगलवार को रतलाम के टेंट डेकोरेशन ,केटरिंग , लाइट डेकोरेशन , मैरिज गार्डन, रसोईया ,बैंड, गैस बत्ती के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी रतलाम तथा कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति भी उपस्थित रहे।
बैठक में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिए गए कि सभी मैरिज गार्डन संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराएंगे साथ ही यह भी देखेंगे कि टेंट डेकोरेशन, कैटरिंग, लाइट डेकोरेशन ,रसोईया एवं उनके साथ कार्य करने के लिए आने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों की कोविड-19 की जांच हो गई है।
इसी प्रकार और टेंट संचालक, लाइट डेकोरेशन, के संचालक एवं उनके साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा मजदूरों की कोविड-19 की जांच करने के उपरांत ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। इस दौरान श्री प्रजापति द्वारा यह बताया गया कि विवाह कार्य करने वाले ऐसे व्यक्ति की जांच प्राथमिकता से कराई जाएगी ताकि उनके कार्य में विलंब की स्थिति ना हो।
वही सभी बैंड संचालक पूर्व में दी गई अनुमति का पालन सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 की जांच कराएं। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी की यह जिम्मेदारी है कि विवाह समारोह में दी गई निर्धारित संख्या में एकत्रित हो तथा कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सभी सहयोग करते हुए जांच कराने की प्राथमिकता सुनिश्चित करें ताकि परिस्थितियों के नियम अनुसार कार्रवाई से बचा जा सके।