mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Threatening Rape : धमकी देकर किया नाबालिग युवती के साथ बलात्कार,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,27 जून (इ खबरटुडे)। महूरोड स्थित राजस्व कालोनी में एक सौलह वर्षीय नाबालिग युवती को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,महूरोड स्थित राजस्व कालोनी निवासी राहूल अम्बाराम गरवाल ने कालोनी में ही रहने वाली एक सौलह वर्षीय नाबालिग युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार की यह घटना करीब दस दिन पूर्व की है। आरोपी द्वारा दी गई धमकी से पीडीत युवती घबरा गई थी। इस वजह से उसने तत्काल घटना की रिपोर्ट नहीं की। बाद में उसने अपने परिजनों को यह घटना बताई और परिजनों के साथ रविवार को स्टेशन रोड थाने पंहुचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीडीता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button