January 23, 2025

Crime news : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा बलात्कार, प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

rape

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पहले लडकी से दोस्ती की,फिर उसके अश्लील फोटो ले लिए। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लड़की के साथ बलात्कार करता रहा। लडकी की सगाई होने के बाद आरोपी ने फोटो भी वायरल कर दिए।

यह सनसनीखेज मामला शहर के दीनदयाल नगर पुलिस थाना क्षेत्र के मोतीनगर इलाके में हुआ। पुलिस के पास पंहुची बाइस वर्षीय पीडिता ने बताया कि मोतीनगर में उसके पिता की किराने की दुकान है,जिस पर वह बैठती थी। मोतीनगर का ही एक युवक गौरव पिता रामेश्वर जटिया सामान खरीदने के बहाने से उसकी दुकान पर आने लगा और धीरे धीरे उसने युवती से बातचीत शुरु कर दी। कुछ समय बाद उसने युवती से दोस्ती कर ली और फिर एक दिन उसके कुछ अश्लील फोटो ले लिए। अश्लील फोटो लेने के बाद आरोपी गौरव युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने लगा। आरोपी ने पीडिता के साथ लम्बे समय तक बलात्कार किया। इस दौरान जब पीडीता की सगाई हो गई,तो उसने आरोपी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार कर दिया। इससे क्रोधित होकर आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो उसके भाई के दोस्तों को भेज दिए। जब ये घटना युवती के भाई को पता लगी तो उसने बहन से पूछा। फोटो वायरल होने के बाद युवती ने अपने भाई और परिजनों को पूरी घटना सुनाई। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ दीनदयाल नगर थाने पंहुची।

दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी गौरव के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed