December 25, 2024

Rape In Truck : आधी रात में युवती को ट्रक में ले जाकर किया बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

rape

रतलाम,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर के करमदी इलाके में पैट्रोल पंप के नजदीकआधी रात को एक उन्नीस वर्षीय युवती को जबरन ट्रक में ले जाकर उसका बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना माणकचौक थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,12 और 13 नवंबर की दरम्यानी रात को करमदी स्थित पैट्रोल पंप के समीप रहने वाली एक उन्नीस वर्षीय युवती रात के करीब ढाई बजे बाथरुम जाने के लिए घर के बाहर आई थी कि तभी आरोपी कृष्णपाल सिंह पिता दातार सिंह राठौर 20 नि.पीपलखूंटा तहसील रतलाम ने उसका मुंह दबा दिया,ताकि वह आवाज ना निकाल सके। इसके बाद आरोपी युवती को पैट्रोल पंप के समीप खडे अपने आयशर ट्रक में ले गया और उसने युवती के साथ बलात्कार किया।

पीडीत युवती ने घर पंहुच कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और रात को ही परिजनों ने पुलिस थाने पर पंहुच कर पूरी घटना सुनाई। माणकचौक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश प्रारंभ की। माणकचौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने इ खबर टुडे को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध बलात्कार और अजाजजा एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds