December 29, 2024

अवध में धूमधाम से विराजे रामलला… आसमान से पुष्प वर्षा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (देखिये विडियो)

pran pratishtha1

अयोध्या, 22 जनवरी (इ खबर टुडे)। पांच सदियों के संघर्ष के बाद आज शुभ अभिजीत मुहूर्त में रामलला अवध में अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए। इस मौके पर आसमान से पुष्पवर्षा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजयपाल आनंदीबेन पटेल भी गर्भगृह में उपस्थित थे।

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के बाद साधु संतों से मुलाकात की । प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में आयोजित समारोह के बाद अयोध्या में ही एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही करीब 2 बजे कुबेर टीला जाएंगे। इसके बाद 3 बजे के आसपास दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को करनाल के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का यहां उन्होंने लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान खट्टर ने कहा, ‘विपक्ष हमें यह कहकर चिढ़ाया करता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब वह दिन आ गया है और हम लोग भाग्यशाली हैं कि इसे देख पा रहे हैं। जैसे ही रामलला की मूर्ति प्रकट हुई सीएम खट्टर ने ‘सौगंध हमारी पूरी हुई, मंदिर वहीं बनाया है’ के नारे लगाए। इसके बाद वहां मौजदू लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि लाखों लोगों की कड़ी तपस्या और बलिदान के बाद 500 साल के वनवास के बाद राम लला अपने घर आ रहे हैं। राम लला की प्राण प्रतष्ठिा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज अयोध्या पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की कड़ी तपस्या और बलिदान के बाद राम लला आ रहे हैं। यह राम जी का ही आशीर्वाद है कि हम लोग आज यहां हैं। राल लला का बाल स्वरूप बेहद प्यारा है। बच्चों पर बहुत प्यार आता है और जब आप राम को बाल स्वरूप में देखते हैं तो दिल में एक अलग खुशी और प्यार उमड़ता है।जय श्री राम। (एजेंसी)

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या नहीं गए हैं। उन्होंने और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के बिरला मंदिर में प्रार्थना की। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ नजर आए। उन्होंने राज्य की राजधानी भोपाल में पूजा-अर्चना की।

प्राणप्रतिष्ठा समारोह में रिलायस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी धर्मपत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे । मुंबई स्थित उनके आवास एंटीलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जहां दीवारों पर जयश्री राम चमक रहा था। अंबानी के अलावा आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला समेत कारोबारी जगत के कई नाम प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम।’ उन्होंने कहा, ‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। जय श्री राम!’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds