December 27, 2024

राकेश टिकैत का ऐलान, ‘मैं सरेंडर नहीं करूंगा, यहीं फांसी लगाऊंगा’

Rakesh_Tikait

नई दिल्ली,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपराधी नहीं हैं, वो सरेंडर नहीं करेंगे. गुरुवार शाम को टिकैत ने कहा, ‘किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

लाल क़िले पर किसने हिंसा फैलाई इसकी जांच हो, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इसकी जांच करे.’ राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे साथ छल हुआ है, एक कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तिरेंगे का अपमान गलत है, दीप सिद्धू का कनेक्शन किसके साथ है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को इस बात की जांच करनी चाहिए.

राकेश टिकैत ने मंच से दिया भड़काऊ बयान
BKU नेता ने कहा, ‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन धरनास्थल खाली नहीं होगा. गिरफ्तारी के बाद मेरे और मेरे साथियों के साथ क्या होगा ये मुझे पता है. गोली चलेगी तो गोली खाएंगे.’ उन्होंने धमकी दी है कि अगर धरना खत्म हुआ तो मैं यहीं पर फांसी लगा लूंगा. बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, टिकैत का कहना है कि यहां अगर कोई गड़बड़ी होती है तो ये पूरी तरह से प्रशासन की जिम्मेदारी होगी…

टिकैत को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं. यहां भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. यूपी पुलिस का कहना है कि टिकैत प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं. गिरफ्तारी की कोशिश की गई लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका.

किसानों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
26 जनवरी को देश की राजधानी में जो हुआ उससे देशभर में गुस्सा है. जो लोग अब कर किसानों का साथ दे रहे थे, तिरंगे के अपमान के बाद से वो भी बेहद नाराज हैं. बॉर्डर खाली कराने के लिए लोग किसानों के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. गाजियाबाद बॉर्डर पर आसपास के लोगों ने किसानों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है. किसानों और लोगों में बहस शुरू हो गई है. यहां तिरंगे के अपमान और ट्रैफिक जाम का मुद्दा गरमाया हुआ है.

आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने के निर्देश
किसानों के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार ने बड़ा एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. योगी सरकार ने एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद गाजियाबाद के डीएम ने किसानों को बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया. उन्हें आज रात तक बॉर्डर खाली करने को कहा गया है.

योगी सरकार ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जिलों के बॉर्डर से हटाने के निर्देश दे दिए हैं. न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. गृह विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं.

पुलिस और किसान आमने सामने
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर पर नगर निगम द्वारा दी गई सुविधाओं को हटा लिया गया है. जैसे सफाई कर्मचारी, पानी की सुविधा, और टॉयलेट. सिर्फ दो टॉयलेट रखा गया है. इससे पहले बुधवार शाम को गाजीपुर बॉर्डर इलाके में बिजली काट दी गई. इस पूरे इलाके में अचानक पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds