
Rajasthan budget: The biggest announcement in Rajasthan was for the youth, along with relief in electricity bills, what else was included in the budget.
Rajasthan budget 2025 -26: Rajasthan के वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बीजेपी सरकार दूसरा पूर्ण बजट पेश कर दिया है। लगभग 140 मिनट के बजट भाषण में दिया कुमारी की सबसे बड़ी घोषणा युवाओं के लिए की है राजस्थान सरकार अगले 1 साल में सवा लाख से अधिक भर्तीया करेगी।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बिजली के बिल में भी राहत देने की घोषणा की है लेकिन 150 यूनिट फ्री वाली घोषणा में सरकार ने इस समय कंडीशन लगा दी है राजस्थान सरकार 500 नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5000 से अधिक नए कृषि कनेक्शन देगी।
पेयजल विभाग की तरफ से 150 नई टेक्निकल पदों पर भर्ती होगी, और 2026 में 1500 हैंडपंप और 1000 ट्यूबवेल भी राजस्थान में पानी की सुविधा के लिए लगाए जाएंगे।
राजस्थान में अब नए बजट के अनुसार पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी, इस प्रॉपर्टी पर राजस्थान सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की है।
राजस्थान जयपुर से बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा कर दी गई है दिया कुमारी ने राजस्थान में जो नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का भी बजट पेश किया है। अगली घोषणा में दिया कुमारी ने खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख से भी अधिक परिवारों को जोड़ने की घोषणा की है।
छोटे-छोटे प्वाइंटों में समझे राजस्थान बजट के बारे में
- पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर सटॉप ड्यूटी में आधा प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
- सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
- गोपाल क्रेडिट कार्ड पर स्टाफ ड्यूटी माफ कर दी गई है।
- राजीविका मिशन की 20 लाख महिलाओं को ढाई प्रतिशत की जगह डेड प्रतिशत ब्याज पर 100000 रुपए तक का मिलेगा लोन
- 2 लाख से अधिक परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे ,25000 घुमंतु परिवारों को पटे दिए जाएंगे।
- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अब तीन की जगह 5 दिन दूध दिया जाएगा।
- परिवार के सदस्यों के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में छुट का लाभ माता-पिता, भाई बहन ,बेटा बेटी, पोता पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ पुत्र वधू नाई और नातिन को भी दिया जाएगा।
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को अंतिम 5 महीने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी।
- 10 लाख नए परिवार को खाद सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
- केंद्र की स्कीम के तहत 25000 महिला एससी एसटी उद्यमी को लाभ दिलाया जाएगा।
- 125000 पदों पर सरकारी नौकरी की घोषणा
- प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख नौकरियां का वादा
- विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत होगी
- 2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत
- बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए कमजोर आय वाले बुजुर्ग विधवा की पेंशन 1250 रुपए होगी एक लाख दिव्यांगों को आरटीपीसीएल लिंक उपकरण 150 करोड़ की लागत से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- किसानों के लिए: पीएम किसान सम्मन निधि बढ़ाकर ₹9000 करने की घोषणा अभी ₹8000 मिलते हैं।
- गेहूं के एसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपए बोनस की घोषणा।
- एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5000 लागत के कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में काम करने वाले गिग वर्कर्स के लिए 350 करोड़ का गिग एंड अन ऑर्गेनाइज्ड वर्कर फंड बनेगा।
- जयपुर मेट्रो के सेकंड फेज के तहत 12000 करोड़ की लागत से सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में अंबावाड़ी विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा जगतपुरा वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा बीआरटीएस हटाया जाएगा।
- नई बिजली पावर प्लांट लगेंगे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंकिंग व्यवस्था बंद होगी।
- 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 10 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे 60000 करोड रुपए की लागत होगी
- 200000 घरों में पेयजल के लिए 400करोड से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।
- बालोतरा, जैसलमेर ,झालवाड़ा ,जालौर ,सीकर ,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,डिंग सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेगी।
- प्रत्येक विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से सड़क बनेगी, मरुस्थलीय क्षेत्र में 15 करोड़ से सड़क बनेंगे।