राजस्थान

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान वाले हो जाएँ कड़ाके की ठंढ के लिए तैयार, आज से 8 जिलों में अगले तीन दिनों तक तगड़ी बारिश के आसार

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक आठ जिलों में मौसम खुशनुमा रहेगा और कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में राजस्थान के अंदर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का भी अनुमान जताया है। बता दें कि प्रदेश में जालौर और फलोदी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश की पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

27 फरवरी से 1 मार्च तक राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अंदर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके असर से प्रदेश के कई संभागों में बारिश की संभावना है। जैसे बीकानेर जयपुर व भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में 27 से एक मार्च तक बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार जताये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

राजस्थान के इन 8 जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विभाग ( IMD )ने 27 फरवरी (गुरुवार) को प्रदेश के बीकानेर, चुरू, सीकर गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

28 फरवरी को राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी (शुक्रवार) को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

1 मार्च को प्रदेश के इन जिलों में बारिश कि सम्भावना
जबकि 1 मार्च (शनिवार) को गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर और अलवर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कमी
राजस्थान में बदलते मौसम से तापमान में हल्की गिरावट देखि गई है। करौली में 13.5 डिग्री, सिरोही में 12.4 डिग्री, डाबोक में 14.1 डिग्री,, पाली में 13.6 डिग्री, बारां में 14 डिग्री,
, डूंगरपुर में 9.1 डिग्री, अलवर 10.2 डिग्री, माउंटआबू में 10.8 डिग्री, धौलपुर में 15.1 डिग्री, जालौर और चित्तौड़गढ़ में 15.2 डिग्री और बीकानेर में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button