रतलाम /तेज़ हवाओ और बादलो की गरज़ के साथ शुरू हुई रतलाम में बारिश
![WhatsApp Image 2024-04-11 at 5.57.05 PM](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-11-at-5.57.05-PM-1024x576.jpeg)
रतलाम ,11अप्रैल(इ खबर टुडे)।गुरुवार को रतलाम जिले में तेज हवाओ के साथ बारिश शुरू हुई। जिले में दोपहर 3 बजे बाद से ही बादल छाए हुए थे । कुछ ही देर में अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रतलाम जिले में घने बादलों से दिन में ही अंधेरा छा गया । वही बेमौसम हुई बारिश आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने की सूचना सामने आई है। शाम चार बजे हल्की तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई। करीब 25 मिनट तक बारिश ने शहर को भिगोया।