Ratlam crime news : रेलवे पुलिस ने पकडे आधा किलो सोने के आभूषण,जीएसटी और आयकर की चोरी का संदेह
रतलाम,18फरवरी(इ खबर टुडे)। रेलवे पुलिस ने अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान शुक्रवार सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन पर आधा किलो सोने के आभूषण के साथ एक संदिग्ध युवक को पकड़ा । वह बिना किसी दस्तावेज के ये सोने के आभूषण लेकर जा रहा था। इस मामले में प्रथम दृष्टया जीएसटी और आयकर चोरी का संदेह होने पर मामला जीएसटी और आयकर विभाग को सौपा गया है।
जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलपांक निवासी पुष्पेंद्र जाट को आज सुबह चेकिंग के दौरान बैग दिखाने को कहा गया तो आरोपी युवक की चेकिंग कराने से इनकार करने लगा। शक होने पर टीम ने जब बैग चेक किया तो उसमें से बिना बिल और कागजात के 490 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में युवक ने इन आभूषणों को पॉलिश करवा कर मुंबई से लाना बताया है। जांच अधिकारी जेएल अहिरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला जीएसटी और आयकर की चोरी का है। आगे की कार्रवाई के लिए जीएसटी और आयकर विभाग इंदौर को इस मामले की सूचना कर दी गई है।