November 12, 2024

पश्चिम बंगाल में रेल हादसा: नालपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, राहत और बचाव का काम शुरू

कोलकाता,09नवंबर(इ खबर टुडे)। पश्चिम बंगाल के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया गया। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एक इंजन और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों के बताया कि ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम ही थी। अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ और सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गया। ट्रेन को ड्राइवर ने तत्काल रोक दिया था। जब हमने ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो चार कोच पटरी से उतर गए थे।

यह हादसा आज शनिवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे नालपुर में हुई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस थी। हादसे के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds