January 16, 2025

शिवलिंग पर जल और बिल्वपत्र चढाओ तो शीघ्र ही भगवान शिव तुम्हारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे : पंडित प्रदीप मिश्रा

DSC_6853

????????????????????????????????????

रतलाम,24अप्रैल(इ खबर टुडे)। कनेरी रोड पर प्रख्यात भागवत भूषण, अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण कथा वाचक पंडित जी प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से रतलाम के पावन धरा पर किया जा रहा है। शिव महापुराण का आयोजन श्री अरविंद पाटीदार स्मृति में रविंद्र पाटीदार एवं कल्याणी पाटीदार द्वारा किया जा रहा है।

पाटीदार परिवार द्वारा श्रीमती रविंद्र कल्याणी पाटीदार पोथी सिर पर उठा कर लाई गई तथा रविंद्र पाटीदार और कल्याणी पाटीदार द्वारा पोथी का पूजन किया गया तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा भी पूजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य ग्रामीण विधायक ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना रहे तथा ग्रामीण विधायक ने पोथी का पूजन कर गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिव महापुराण में पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले ने बताया कि भगवान शिव को तुमसे न धन, न दौलत, न कोई गाड़ी और न ही बंगला कुछ भी नहीं चाहिए सिर्फ प्रेम, भाव और हृदय चाहिए । भगवान शिव को तुम्हारे पास में कुछ भी नहीं हो तो एक लोटा जल चढ़ा दो उससे ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और अगर बिल्व पत्र मिल जाए तो और अच्छा और वह नहीं मिलता है तो शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बिल्व पत्र को धोकर वापस चला दो उसमें ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं ।

रात्रि में मैंने ऐसा सुना देखा कि रात्रि में जिसके पास कोई साधन नहीं थे।जिनके पास में न खाने की व्यवस्था थी कोई आया झोले में से पूरी और टिफिन में सब्जी लाया और खिला कर चला गया वह सिर्फ भगवान भगवान शिव ही हो सकते हैं अन्य कोई नहीं क्योंकि सेठों में सेठ सांवरिया सेठ है बाकी सब डुप्लीकेट। अगर वास्तव में तुम शिव को देना चाहते हो तो तुम्हारा दिल दो ह्रदय दो उसमें ही वह खुश हो जाता है। इस महीने की का महत्व बताते हुए पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने बताया कि वैशाख महीना इतना महत्व इसलिए है क्योंकि सूर्य की संपूर्ण तपन और तेज एक साथ जो भी जीव है जलचर, थलचर ,नभचर उन सब पर किरण ताप पड़ता है तो वह जीव भगवान की शरण प्राप्त कर लेता है उसके मुंह से ऐसी अनायास ही हे प्रभु हे शिव हे राम उच्चारण होता है उसे उसे स्वाभाविक रूप से श्रेष्ठ गति प्राप्त होती है।

पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा कई उपाय बताए गए तथा उन साधकों ने जिन्होंने उपाय करें और उनको लाभ वे भी खड़े होकर बोले तथा उपाय करने से क्या-क्या लाभ हुए वह भी बताया।

प्रवचन के अंत में आरती संपन्न की गई।इसमें रविंद्र पाटीदार , कल्याणी पाटीदार , निमिष व्यास, अशोक पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, कन्हैयालाल मौर्य, मुन्ना शर्मा ,अनिल झालानी, जनक नागल, जगदीश पहलवान, सतीश राठौड़, राजकुमार धबाई, जितेंद्र परमार, नरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज सेन, शांतिलाल गोयल, सुभाष कुमावत, श्रीमती मंगला देवडा, श्रीमती सोना शर्मा, प्रकाश कुमावत आदि समिति सदस्य उपस्थित थे। कल प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक 108 शिवलिंगों का पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 1:00 से 4:00 तक पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा।

You may have missed