mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Deep Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

नई दिल्ली, 15फ़रवरी(इ खबर टुडे)।पंजाबी फिल्म के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मौत हो गई है। इस घटना ने सभी को आश्यर्च में डाल दिया है। दीप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। इसके बाद उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। ये हादसा कुंडली बॉर्डर के पास हुआ. दीप अपनी स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान सड़क किनारे घड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार दीप किसान आंदोलन के समय बहुत चर्चित हुए थे। उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दी थी. दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी भी थे। उनके पर मामला दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। आज हुए इस हादसे के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

दुर्घटना तब हुई जब एक स्कार्पियो गाड़ी से दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस गाड़ी में उनके साथ कई और लोग भी थे. एक महिला भी उनकी गाड़ी में सवार थी जो गंभीर से घायल हुई हैं औ उनकी हालत चिंताजनक है। एएनआई की ट्वीट के अनुसार ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिले के पास हुई है। अभी पुलिस से डिटेल्स आनी बाकी है। उनकी मौत के बाद उनके शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।

दीप सिद्धू लाल किले पर हुए हिंसा में थे आरोपी
आपको बता दें, दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के फेमस स्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी पंजाबी फिल्में की हैं। साथ ही साथ वो कृषि कानून खिलाफ चले आन्दोलन में एक बड़ी भूमिका में थे. उन्होंने ना सिर्फ आंदोलन में आक्रमक भूमिका निभाई बल्कि जब 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर ट्रैक्टर परेड हुई थी. उसमें हुए हिंसा में आरोपी भी हुए थे उस दौरान दीप सिद्धू पर पप्रदर्शनकरोयों को भड़काने का आरोप भी लगा था। बाद में किसान आंदोलन के बड़े नेताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया था. दीप ने ‘रमता जोगी’, ‘जोरा 10 नंबरिया’, ‘जोरा : द सेकंड चैप्टर’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम कर एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई।

Related Articles

Back to top button