Punjab News: पंजाब में वन टाइम सेटलमेंट योजना हुई शुरू, 31 दिसंबर तक उठाएं लाभ

Punjab News: One Time Settlement Scheme launched in Punjab, avail benefits by December 31.
Punjab News: पंजाब प्रदेश में भगवत मान सरकार ने ‘वन टाइम सेटलमेंट’ योजना को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2025 तक उठाया जा सकता है।
पंजाब सरकार ने घरेलू उद्योगपतियों को समर्थन देने के लिए जनवरी 2020 से पहले आबंटित औद्योगिक भूखंडों पर बकाया राशि का भुगतान करने में मदद के लिए एक मुश्त निपटारा (OTS) की लंबित मांग से सहमति प्रकट की है।
सरकार की सहमति के बाद अब 4 दशकों से लंबित इस प्रकार के मामलों का हल होने से उद्योगपतियों को 200 करोड़ रुपए की राहत मिलने के आसार हैं। पाठकों को बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
ले-आऊट योजना को सरेंडर करने की स्वीकृति देने वाली नीति को मिली सहमति
पंजाब प्रदेश में कल मंत्रिमंडल की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने बैठक में औद्योगिक पार्क परियोजना को ले-आऊट योजना को सरेंडर करने की स्वीकृति देने वाली नीति को सहमति भी दे दी है।
यह सब सहमति उसी प्रमोटर पर लागू होगी जिस प्रमोटर ने स्वीकृति समय में सक्षम प्राधिकारी द्वारा लगाए गए विधिक खर्च के बकाया जमा कराएं हैं।
ज्ञात हो कि औद्योगिक पार्क नीति तिथि 19 जुन 2019 के अंतर्गत विकसित परियोजनाओं के ले-आऊट को सरेंडर करने संबंधी नीति न होने के कारण यह फैसला लिया गया है।