December 24, 2024

लोन पास करने के लिए ग्राहक से 75 हजार रुपए की मांग करने वाले बैंककर्मी का मामला पहुंचा जनसुनवाई में,कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

clrin ratlam

सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश जारी किए

रतलाम,23 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जनसुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए। इस दौरान 60 आवेदनों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन तथा मनीषा वास्कले ने भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में ग्राम संदला निवासी विशपालसिंह ने जनसुनवाई में आवेदन में बताया कि प्रार्थी के पास 4 बीघा जमीन है जिस पर प्रार्थी द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. ढिकवा से ऋण प्राप्त किया गया था। प्रार्थी को ऋण के सम्बन्ध में साख संस्था के अधिकारियों द्वारा प्रार्थी को 75 हजार रुपए का दबाव बनाया जा रहा है। प्रकरण निराकरण हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भेजा गया है।

पिपलौदा तहसील के ग्राम गणेशशगंज निवासी शंकरदास बैरागी ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम गणेशगंज में सार्वजनिक नलकूप के पास उनके पूर्वजों का एक समाधि स्थल है, जहां समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उक्त स्थल के समीप एक सार्वजनिक रास्ता है जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कालम-बीम खडे कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है जिससे समाधि स्थल तक आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता है। आवेदन निराकरण हेतु तहसीलदार पिपलौदा को भेजा गया है।

नामली निवासी संदीप राठौर ने बताया कि प्रार्थी की पुत्री कु. चहेती राठौर को जहरीले जानवर द्वारा काट लिए जाने से 13 जून 2020 निधन हो गया था। तत्कालीन परिस्थितियों एवं जानकारी के अभाव में बिना पोस्टमार्टम के उसका दाह संस्कार कर दिया गया था। अतः प्रार्थी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

प्रकरण निराकण हेतु भेजा गया है। ग्राम धराड निवासी चंदा बी पिता छीतू खां ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी बीपीएल कूपनधारी है तथा कच्चे मकान में निवास कर रही है। प्रार्थी के यहां शौचालय नही होने से प्रार्थी को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड रहा है। अतः शौचालय बनवाया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु एसडीओ रतलाम को भेजा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds