December 25, 2024

pulse polio/पल्स पोलियो अभियान की जन जागरूकता रैली निकाली गई

poliyo

अनूपपुर,26फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले के विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास में 27 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। पल्स पोलियों अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने स्कूली बच्चों की मदद से एवं जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर और शिक्षक की सहयोग से ग्राम पंचायत मेंडियारास में जन जागरूकता पैदल रैली निकालकर लोगों को अपने पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान एएनएम ने घर-घर जाकर लोगों से बात की और अभियान के पहले दिन बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील लोगों से की।वहीं जन अभियान परिषद जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय के नेतृत्व में कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह ने रैली के दौरान पोलियो मिटाने के नारे लगा रहे थे।

जन जागरूकता रैली हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रारंभ हुई जो सेंट्रल ग्रामीण बैंक, मेन चौराहा,ग्राम पंचायत भवन होते हुऐ पुनः हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंची।रैैली में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम और विद्यालय के सभी शिक्षक ने अभियान से सम्बंधित बैनर ए पोस्टर एवं अभियान से जुड़े स्लोगन, मम्मी पापा भूल न जाना प्लस पोलियो दवा पिलाना, दो बूंद जिन्दगी के आदि लगाते हुए चल रहे थे।

जनजागरूकता अभियान में प्राचार्य श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव एएनएम रामवती वर्मा, शिक्षक पियुस राम,,पारसनाथ तिवारी, पुरुषोत्तम पटेल ,धीरेंद्र पांडे,ध्यान सिंह ,श्याम,हरीश श्रीवास्तव,रेखा पटेल,गीता सिंह,देवकिरण मींज, रुबिया परवीन,बीनू द्विवेदी,शशि वर्मा जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह युवा प्रिंस कुशवाहा एवं छात्र-छात्राओं सहित इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए महाअभियान में सहभागिता सुनिश्चित किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds