मध्य प्रदेश

Property prices Bhopalभोपाल में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छुएंगे,1283 क्षेत्रों में प्रापर्टी के दामों में होगी बढ़ोतरी

Bopal news: मध्यप्रदेश राज्य में नए कलेक्टर रेट लागू होने के साथ प्रॉपर्टी के दामों में वृद्धि होनी है प्रॉपर्टी के दामों में वृद्धि होने के साथ आमजन को अब प्रोपर्टी की खरीद बिक्री पर पहले से ज्यादा स्टांप ड्यूटी का भुगतान करने पड़ेगा भोपाल में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने वाले है नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार भोपाल में प्रॉपर्टी के दाम में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है शनिवार को केंद्रीय मूल्यांकन समिति से इसकी मंजूरी मिली है हालांकि पहले 18% वृद्धि की संभावना थी।

भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन में प्रॉपर्टी के दामों में 11 फीसदी बढ़ोतरी की मंजरी मिली है हालांकि यह होली से पहले ड्राफ्ट में 18 फीसदी वृद्धि होने की संभावना थी भोपाल में प्रॉपर्टी के नए दाम 1 अप्रैल से लागू होने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है नई प्रस्तावित दर 18 प्रतिशत थी पर शनिवार को समिति की बैठक में 11 फीसदी बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया है भोपाल शहर में इन इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम में में बढ़ोतरी हुई है शहर के टीटी नगर ,एमपी नगर ,अरेरा कॉलोनी में आवासीय प्लाट में प्रॉपर्टी के दाम 68000 से 78000 वर्ग मीटर है भोपाल शहर में सबसे महंगी प्रॉपर्टी इन इलाकों में है हम आपको बता देख की पिछली शहर के 3885 लोकेशन पर दर बढ़ी थी इस बार 2885 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने की संभावना थी पर 1283 लोकेशन में प्रापर्टी के दाम में वृद्धि हुए है और 1602 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इन लोकेशन में हुई प्रॉपर्टी महंगी

करोंद कला मुख्य सड़क-1400 रु. प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर 4000 रु.

ग्रामीण क्षेत्र के दुबड़ी, अगरिया, सेमरीखुर्द, प्रेमपुरा, समर्धा पिपलिया छापरबंद में 100 रुपए वर्गफीट की दर 230 रु. हुई

सिंगारचोली रोड पर 1500 रु. वर्गफीट की दर 3500 रुपए वर्गफीट

छोला सड़क पर 1500 रुपए वर्गफीट की दर 3000 रु. प्रतिवर्गफीट

बावडिय़ा में 2500 रु.वर्गफीट की दर 3000 रु. वर्गफीट

नर्मदापुरम रोड के ग्राम बगली में प्लॉट रेट 500 रु.वर्गफीट से अब 1200 रु. वर्गफीट

भदभदा रोड के सेवनियां गोंड में प्लॉट रेट 550 रु. वर्गफीट से अब 1000 वर्गफीट

कटारा हिल्स के ग्राम रापडिय़ा, सिद्धि विनायक नीलबड़, झागरिया खुर्द, बर्रई में ढाई गुना तक दर वृद्धि

गोविंदपुरा औद्योगिक वार्ड 65 में अब 1200 से बढ़ाकर 1500 रु.वर्गफीट।

मिसरोद में बावड़िया कला मुय मार्ग पर अब 2500 रु. वर्गफीट से बढ़कर 3000 रु. वर्गफीट।

Back to top button