November 22, 2024

उज्जैन के अंधे क़त्ल का पर्दाफ़ास :प्रापर्टी ब्रोकर दबाव से अप्राकृतिक कृत्य के प्रयास में मारा गया

उज्जैन,22 फरवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।अभिषेक नगर के मकान में हुई प्रापर्टी ब्रोकर कृष्णपालसिंह की हत्या दबाव से अप्राकृतिक कृत्य के प्रयास के दौरान की गई थी। मृतक ने आरोपी युवक के चाकू की नोक पर कपडे उतरवाए,मोबाईल से फोटो लिए थे। बाद में मृतक के ही चाकू से आरोपी आयुष ने उसे मार दिया।घर जाकर परिजनों को जानकारी दी और फरार हो गया।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमरेन्द्रसिंह ने अंधे कत्ल का खुलासा प्रेस वार्ता के दौरान करते हुए बताया कि 15 फरवरी को थाना नानाखेडा पर सूचना मिली की अभिषेक नगर में मृतक कृष्णपालसिंह राठौर की रक्तरंजित लाश पडी हुई है । सूचना पर थाना नानाखेडा पर अपराध क्रमांक 73/2021 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नानाखेडा थाना प्रभारी निरी. ओ.पी. अहीर व सायबर सेल प्रभारी निरी. योगेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं उनकी टीम को अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।

टीम द्वारा कई संदिग्धो से पूछताछ, गोपनीय रूप से जुटाई गई जानकारी के आधार पर एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यो के विश्लेषण के आधार पर पाया की बहादुरगंज निवासी युवक घटना वाले दिन को मृतक के साथ रात्रि में एक दोपहिया वाहन पर नानाखेडा (घटनास्थल) पर देखा गया था । सूचना की तस्दीक करने के पश्चात युवक को मंदसौर बस स्टैण्ड से पकडा । युवक ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी ने बयान में बताया कि 14 फरवरी को मृतक एवं आरोपी आयुष 25 वर्ष फ्रीगंज से एक साथ अभिषेक नगर पहुंचे थे।मृतक एवं आरोपी में 18 हजार का लेनदेन का व्यवहार था। आरोपी पूर्व में मेडिकल स्टोर चलाता था जो बंद हो चुका है।आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मकान में पहुंचने के बाद मृतक ने कमरे में जा कर उससे कपडे़ उतारने का कहा,मना करने पर उसने चाकू निकाल कर उसे धमकाया । कपडे उतारने पर मोबाईल से फोटो खींचने के बाद अप्राकृतिक कृत्य का दबाव बनाने के दौरान दोनों में झूमाझटकी हुई।

इसी दरमियान आरोपी ने चाकू उठाकर मृतक पर पहला वार किया इसके बाद भी बराबर विरोध की स्थिति के चलते आरोपी वार पर वार करता गया और इसमें उसने करीब डेढ दर्जन वार कर हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के आंतरिक वस्त्र एवं खूद के भी एक थैली में डाले,मृतक के मोबाईल फोन लिए और मकान की चाबी मृतक की जेब से निकाल कर मकान में ताला लगाकर चला गया।कपडे और चाबी एक स्थान पर झाडी में फेंक दिए और मोबाईल इंदौर रोड पर दो तालाब में फेंक कर अपने घर गया और परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद फरार हो गया।आरोपी से रक्त रंजित कपडे, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा दो पहिया वाहन व मकान की चाबी जप्त की गई है।

आरोपी मेडिकल बंद होने के कारण प्रापर्टी का भी व्यवसाय करने लगा था जिसके कारण उसकी मृतक से बातचीत होती रहती थी।मृतक का नानाखेडा वाला मकान का सौदा भी आरोपी द्वारा दो तीन लोगों को दिखा कर किया जा रहा था। घटना दिनांक को मृतक द्वारा उधारी का पैसा लौटाने के लिये आरोपी को बुलाया व घटनास्थल पर ले जाकर चाकू की नोंक पर आरोपी से आप्राकृतिक कृत्य का प्रयास किया व उसकी आपत्तिजनक फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली थी। आरोपी द्वारा घबराकर उक्त चाकू से कृष्णपाल की हाथापाई के दौरान हत्या कर दी व घर का ताला लगाकर चाबी लेकर चला गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन झोन उज्जैन योगेश देशमुख ने पुलिस टीम को सराहनीय कार्य हेतु ईनाम की घोषणा की गई है

You may have missed