November 19, 2024

कुर्क की जाएगी दोहरे हत्याकाण्ड के फरार चौदह आरोपियों की सम्पत्तियां,न्यायालय से जारी करवाए सभी के वारंट

रतलाम,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। करीब दस दिन पहले हुए दोहरे हत्याकाण्ड में फरार चल रहे चौदह आरोपियों की सभी सम्पत्तियां कुर्क की जाएगी। पुलिस विभाग ने इसकी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इसी के साथ पुलिस ने सभी फरार आरोपियों के लिए न्यायालय से वारन्ट जारी करवा दिए है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 मार्च को महू नीमच रोड पर नामली के समीप दो युवकों के शव बरामद हुए थे। उक्त दोनो युवकों की शिनाख्त केशव गूर्जर और गजेन्द्र सिंह डोडिया के रुप में हुई थी,जिनकी हत्या 21 से अधिक आरोपियों ने मिल कर की थी,। पुलिस अब तक इनमें से 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष चौदह आरोपी फरार है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने प्रकरण में फरार सभी 14 नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने तथा कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । इसी तारतम्य में थाना नामली पुलिस द्वारा सभी फरार 14 आरोपियों की संपत्ति की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त कर संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही किए जाने तथा सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से जारी किए गए।

01.कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण जाट निवासी नेगडदा,
02.दीपक पिता भवरलाल जाट निवासी नेगडदा, 03.प्रदीप पिता देवीलाल जोशी निवासी नेगडदा, 04.समरथ पिता नानुराम चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा,
05.रोहित पिता विष्णुलाल कुमावत निवासी नामली, 06.दीपक पिता माणकलाल गेहलोत निवासी नामली,07.विजय मेट पिता बालाराम मेट निवासी नामली, 08.सौरभ पिता बंसतीलाल गेहलोत निवासी नामली,09.सौरभ रोगें पिता सुरेश रोंगे जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,
10.राजाराम पिता रणछोडलाल चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला,
11.दीपक पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम
12.चरणसिंह पिता नानुराम चौधरी जाति जाट निवासी नेगड़दा,
13.ध्रुव पिता भरतलाल जाट निवासी नामली,व 14.भगवानसिंह पिता अनोपसिंह राजपुत निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम।

You may have missed