December 26, 2024

writers association/लेखक संघ द्वारा प्रो हाशमी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित

IMG-20220404-WA0020

रतलाम,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)।। मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार व चिंतक प्रो अजहर हाशमी को प्रदेश के इंजीनियर प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया।
संघ द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित 28 वे साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में किया गया। समारोह में प्रदेश के कई साहित्यकारों, कवि, लेखकों आदि को सम्मानित किया गया। समारोह में साहित्यकार प्रो हाशमी को भी सम्मानित किया जाना था, लेकिन प्रोफेसर हाशमी अस्वस्थता के कारण सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए। समारोह में उनका सम्मान कहानीकार प्रो हरिमोहन बुधौलिया ने प्राप्त किया सम्मान -पत्र व मोमेंटो व्यंगनकार हरिशकुमार सिंह और रचनाकार आशीष दशोत्तर के माध्यम से स्मृति प्रोफ़ेसर हाशमी को उनके निवास पर भेजकर सम्मानित किया गया।
संघ द्वारा राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्रचेतना जागृत करने वाले प्रेरणाप्रद साहित्य का सृजन कर ख्याति अर्जित करने वाले साहित्यकार प्रोफ़ेसर हाशमी को उनके उल्लेखनिय साहित्यिक अवदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रोफ़ेसर हाशमी ने उक्त सम्मान रतलाम को समर्पित किया है।

प्रो हाशमी को सम्मानित किए जाने पर लेखिका डा प्रवीणा दवेसर, डॉ अनिला कंवर, सुरेखा नगर, लेखिका श्वेता नागर, अंजना श्रीवास्तव, नंदिनी सक्सेना एडवोकेट मनमोहन दवेसर, माधव सक्सेना, ओमप्रकाश नगर, महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के संयोजक सतीश त्रिपाठी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds