December 24, 2024

हर-हर महादेव का उद्घोष और खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, बर्फ के बीच भक्तों की भीड़

Portals of Kedarnath Temple opens

Uttarakhand, May 17 (ANI): Portals of Kedarnath Temple opens on Monday. (ANI Photo)

केदारनाथ धाम ,25अप्रैल(इ खबर टुडे)। श्लोकों (भजन) और ढोल की सुरमयी थाप के बीच केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट मंगलवार सुबह तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए गए। जब वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल के थाप और धुन के बीच कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खुले तो चारों ओर जय भोलेनाथ और हर-हर महादेव का जयकारा गूंजने लगा। देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक के खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए। अत्‍यधिक ठंड के बावजूद यहां हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद हैं। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली भी सोमवार धाम में पहुंच गई थी।

हालांकि, मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया। वहीं ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है। हालांकि जब मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुले तो वहां करीब आठ हजार के आसपास श्रद्धालु मौजूद थे। अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

केदारनाथ में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने बिना बुकिंग बाबा केदरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को रोक दिया है। यात्रियों के लिए प्रशासन ने मौसम खुलने और साफ होने तक यहीं रुकने की अपील की है। साथ ही जिन यात्रियों ने केदारघाटी में ठहरने की पहले ही बुकिंग करा रखी है, उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds