December 26, 2024

prisoner absconding/रतलाम में पुलिस कर्मी समेत पांच लोगों से मारपीट करने वाला कैदी इंदौर के एमवाय अस्पताल से भागा

RTN

रतलाम,21फरवरी(इ खबर टुडे)। इंदौर के एमवाय अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती रतलाम के सर्किल जेल (जिला जेल) का विचारधीन कैदी सोमवार सुबह पुकिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। वह दस दिन पहले स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से करीब दो सौ मीटर दूर लोकेंद्र भवन रोड पर उत्पात मचा कर दुकानदारों व सीएसपी के वाहन चालक पर हमला करने का आरोपी था ।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी की सुबह आरोपी 32 वर्षीय कालूसिंह उर्फ कलम पुत्र अमरसिंह बारेला निवासी ग्राम सिरवेल थाना भगवानापुरा जिला खरगोन हाथ में लोहे की राड लेकर एक दुकानदार के पास पहुंचा था। उसने दुकानदार से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। रुपये देने से मना करने पर उसने दुकानदार पर राड से वार कर उसे घायल कर दिया था। उसने अन्य दुकानदारों के साथ व लोगों से भी मारपीट की थी।

लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह स्टेशन रोड़ थाने के सामने पहुंच गया था। सीएसपी हेमंत चौहान के वाहन चालक योगेंद्र कारपेंटर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया था तो उन पर भी राड से हमला कर दिया था। इससे योगेंद्र के उल्टे हाथ में फ्रेक्चर हो गया था।

अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से उसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा था। हमले में पुलिसकर्मी के अलावा मशीनरी पॉट्स के दुकानदार अमित कोठारी पुत्र सुरेंद्रकुमार कोठारी निवासी शांति नगर, दुकान के कर्मचारी कमलेश पुत्र रामलाल निवासी पीएंडटी कालोनी, फल दुकान के संचालक मोहम्मद जाकिर पुत्र मोहम्मद जाफर निवासी सदगुदड़ी मार्ग (सायर चबूतरा), राहगीर बाबूलाल पुत्र मगन लखारा निवासी दिलीप नगर को चोटे आई थी।

18 फरवरी को कराया था अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने कालू सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे 11 फरवरी को ही न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। जेलर वीपी प्रसाद ने बताया कि विचाराधीन बंदी कालू सिंह की तबीयत खराब होने से उसे 18 फरवरी को एमवाय अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था। सोमवार सुबह वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। उसकी काफी खोजबीन कराई गई, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश करवाई जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds