November 14, 2024

PM Modi Mother Health: प्रधानमंत्री की मां Heeraben की तबीयत खराब, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती, पहुंच रहे हैं मोदी

अहमदाबाद,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी सेहत स्थिर है। इस बीच यूएन मेहता हॉस्पिटल के बाहर गहमागहमी देखी जा रही है। पीएम मोदी के भी यहां कुछ देर बाद पहुंचने की जानकारी मिल रही है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और कई बीजेपी विधायक अस्पताल में मौजूद हैं। पीएम की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित आवास गए थे। पीएम ने अपनी मां के 100वें बर्थडे पर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग भी लिखा था।

पहले भी हेल्थ चेकअप के लिए आती रही हैं हीराबेन
सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के कैलाशनाथन भी अस्पताल में पीएम की मां के सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। इससे पहले भी हीराबेन स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में आती रही हैं। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का परिवार कर्नाटक में हैं। यहां मैसूर जाते वक्त उनकी गाड़ी एक हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में प्रह्लाद मोदी को मामूली चोटें आई हैं। यूएन मेहता अस्पताल अहमदाबाद का काफी बड़ा और उच्च तकनीक से लैस हॉस्पिटल है। अस्पताल के प्रवक्ता की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है, ‘यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियॉलजी ऐंड रिसर्च सेंटर में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में सुधार है।’

चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी ने इस अस्पताल का दौरा किया था। यहां उन्होंने मरीजों के लिए कई नई सुविधाओं के विस्तार की शुरुआत की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गए थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे पीएम अपनी मां के पास गांधीनगर के घर पहुंचे थे। यहां पर मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक रुके थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’ प्रियंका गांधी ने भी अस्पताल में भर्ती हीराबेन के जल्द ठीक होने की कामना की है।

You may have missed

This will close in 0 seconds