December 26, 2024

Women empowerment: प्रयागराज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण-मुझे पूरा भरोसा है, इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता

MODI

प्रयागराज ,21 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का पूरा फोकस आधी आबादी पर रहा। यहां महिलाओं को संबोधित करते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता। 5 साल पहले यूपी की सड़कों पर गुंडों का राज था। बेटियों का स्कूल कॉलेज जाना मुश्किल था। कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं। थाने गईं तो बलात्कारी की सिफारिश में फोन आ जाता था। योगी जी ने गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है। आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी है, संभावनाएं भी हैं। व्यापार भी हैं।

मोदी ने कहा कि देश भर के सैनिक स्कूलों में बच्चियों को एडमिशन देने का फैसला हमने किया। तीन तलाक के खिलाफ कानून हमारी सरकार ने बनाया। बिना किसी भेदभाव के डबल इंजन की सरकार बेटियों के जीवन को सुनहरा बनाने के लिए काम कर रही है।

बेटियों की शादी की उम्र 18 साल थी। बेटियां चाहती थीं, उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए समय मिले। इसलिए शादी की उम्र 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है। लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, ये सबको पता है।

मोदी के भाषण की बड़ी बातें
यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 लाख से अधिक घर बने। इसमें 25 लाख घरों की रजिस्ट्री में महिलाओं का ही नाम है। यही तो सच्चा सशक्तिकरण है।

स्वसहायता समूह राष्ट्रसहायता समूह है। पिछले पांच सालों में इसमें 13 गुना बढ़ोत्तरी की गई है। महिलाओं के लिए हमारी सरकार उनकी मुश्किलों को देखते हुए फैसले ले रही है।
कोरोना के दौर में आपके घर का चूल्हा जलता रहे,इसके लिए मुफ्त राशन देने की योजना हमारी सरकार ने ही चलाई।

पोषण वाला राशन अब महिलाएं खुद बनाएंगी। ये बहुत बड़ा काम है। सालाना हजारों करोड़ रुपए का काम है। जिन 202 पुष्टाहार यूनिट का आज शिलान्यास हुआ है, उससे महिलाओं की आमदनी बढेंगी। महिलाएं अपनी फैक्ट्री में पुष्टाहार बनाने के लिए गांव से ही खरीदेंगी। यही सशक्तिकरण के प्रयास है।

इनसे महिलाओं का जीवन बदलेगा
बेटियों को स्कूल न छोड़ना पड़े, इसके लिए काम किया है। हमारी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रही है। सुकन्या सुमंगला योजना के तहत ढाई करोड़ बेटियों के अकाउंट खोले गए हैं। स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत करोड़ों शौचालय बनाए। उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर दिए। इससे उनके जीवन में सुविधा बढ़ी और गरीमा भी बढ़ी। आयुष्मान योजना के तहत भी सबसे ज्यादा फायदा बहनों को ही मिला है।

यूपी में नारी सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। एक लाख महिलाओं के खाते में मुझे करोडों रुपए ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। ये योजना भरोसे का माध्यम बन रही है। यूपी ने बैंक सखी शुरू किया है, ये महिलाओं के जीवन में बड़े बदलाव ला रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds