December 24, 2024

अ.भा.आयुर्वेद महासम्मेलन व स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,उज्जैन दौरा 29 मई को प्रस्तावित

RAMNATH

उज्जैन,07मई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 29 मई को उज्जैन आना प्रस्तावित है। वे यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति श्री कोविंद के उज्जैन के प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बृहस्पति भवन में विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि दोनों ही कार्यक्रमों का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार किया जाये, स्वागतकर्ताओं की सूची तैयार की जाये। इसी तरह मन्दिर आगमन एवं प्रस्थान के लिये भी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को हेलीपेड की मरम्मत, सर्किट हाऊस व रेस्ट हाऊस का रिनोवेशन करने के लिये कहा है। इसी तरह कलेक्टर ने राष्ट्रपति के आने-जाने के मार्गों की सड़कों की मरम्मत करने व हेलीपेड की पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये हैं।

शहर की अन्य सड़कों को ठीक करने के लिये लोक निर्माण विभाग एवं एमपीआरडीसी को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को आकस्मिक चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं करने के लिये कहा गया है।

कार्यक्रम स्थलों पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिये नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया है। ऊर्जा विभाग को विभिन्न कार्यक्रम स्थल पर सुचारू विद्युत व्यवस्था करने एवं वैकल्पिक व्यवस्था के लिये जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। मीडिया के कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं कार्यक्रम की वीडियोग्राफी के लिये जनसम्पर्क विभाग को निर्देशित किया गया है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ.संतोष पण्ड्या, विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ.प्रशांत पौराणिक, सचिव मप्र आयुर्वेद सम्मेलन वैद्य मुकुल पिंडावाला, वैद्य डॉ.एसएन पाण्डेय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds