May 1, 2024

मुख्य अतिथि इमैनुएल मैक्रों के साथ कर्तव्य पथ पहुंची राष्ट्रपति मुर्मु, मंगल ध्वनि से परेड की शुरुआत

नई दिल्ली ,26 जनवरी(इ खबर टुडे)। भारतवासी आज 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मना रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आ चुके हैं। वह पेरिस से सीधे जयपुर पहुंचे। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगवानी की। बाद उन्होंने आमेर का किला पहुंचकर भारतीय कामगारों और छात्रों से बातचीत की।

पीएम मोदी ने जयपुर के जंतर-मंतर पर मैक्रों का स्वागत किया। उसके बाद शाम 6:45 बजे दोनों नेताओं ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने हवा महल भी देखा।। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी कलाकारों की चित्रकला को देखा। उन्होंने उनकी कला की सराहना भी की। वह इस दौरान कलाकारों से बातचीत भी करते रहे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन राजस्थान के जयपुर में आमेर किले पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए वहां इकट्ठा हुए स्कूली छात्रों से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds