mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Rang Panchami : रंगा रंग पंचमी की तैयारियां पूरी, दो बत्ती के चौराहे पर फव्वारे के साथ धूमधाम से मनेगी रंग पंचमी

रतलाम,29 मार्च (इ खबरटुडे)। ई खबर टुडे और दो बत्ती रंगारंग मंच के संयुक्त तत्वावधान में मनाई जाने वाली रंगा रंग रंग पंचमी का ट्रायल आज रात को दो बत्ती पर किया गया । इस मौके पर कृत्रिम बारिश करवाई गई जिसने कई आने जाने वालों को भिगो दिया। रंग पंचमी का आयोजन दुगने उत्साह के साथ किया जा रहा है।

दो बत्ती चौराहे पर हर साल जिस तरह के फौव्वारे लगाए जाते थे इस बार इनमे भारी तब्दीली की गई है। इस बार रंग पंचमी का आयोजन और भी भव्य तरीके से किया जा रहा है। दो बत्ती चौराहे पर आज शाम से ही होली गीत गूंजने लगे थे। चौराहे से गुजरने वाले हर व्यक्ति को रंग पंचमी के भव्य आयोजन का अनुमान लग रहा था।

रंग पंचमी की तैयारियां आज सारा दिन चलती रही। दो बत्ती रंगारंग मंच के रवि जोहरी ,कमलेश मोदी, संजय जैन जेवीसी , विनोद मिश्रा मामा, जोएब आरिफ,संजय अग्रवाल, सौरभ सोनी, पवन जैन प्रदीप शर्मा बबलू ,कुंदन शर्मा, रवि प्लंबर, लाल सिंह इलेक्ट्रीशियन सक्षम मोदी यशपाल मंडोरा, और इ खबर टुडे परिवार सारा दिन व्यवस्था में जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button