mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Heritage Corridor : बिलपांक के प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर में काशी की तर्ज पर कारिडोर निर्माण की तैयारी,मंदिर होगा भारत के पर्यटन नक्शे में शामिल

रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में बिलपांक के प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर में काशी की तर्ज पर कारिडोर निर्माण की तैयारी की जा रही है। मंदिर भारत के पर्यटन नक्शे में सम्मिलित होगा। इसे लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सोमवार शाम बिलपांक मंदिर परिसर में पहुंचे, वहां मौजूद ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, अशोक पाटीदार तथा अन्य ग्रामीणजनों से चर्चा कर योजना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावद, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राजेश धनोतिया, तहसीलदार गोपाल सोनी, रतलाम हेरिटेज से जुड़े सुश्री विनीता तांतेड, प्रतीक दलाल आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रामीणजनों को बताया कि मंदिर के कॉरिडोर निर्माण पर लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। समस्त राशि जनसहयोग से एकत्र होगी। विधायक दिलीप मकवाना ने भी विधायक निधि से राशि देने की बात कही। ईश्वरलाल पाटीदार ने भी कहा कि जनसहयोग द्वारा राशि एकत्र की जाएगी। उपस्थित ग्रामीणजनों ने भी सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कॉरिडोर निर्माण के लिए बिलपांक के सभी ग्रामीणवासियों ने प्रशासन को मंदिर क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग तथा अपने भवनों को स्वेच्छा से हटाकर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि प्रदान की गई है। उक्त स्थानों के रहवासियों को गांव में ही अन्यत्र स्थान पर भूमि प्रदान की गई है। मंदिर परिसर क्षेत्र में भवनों के हटने से विरुपाक्ष मंदिर परिसर के छोटे मंदिरों की भव्यता देखी जा सकती है।

भूमिपूजन किया

इसके पश्चात विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, ईश्वरलाल पाटीदार द्वारा विरुपाक्ष महादेव मंदिर के आसपास के रहवासियों के लिए नवीन स्थान पर घरों के निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया गया।

Back to top button